संदेश

Google search console in hindi लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

How to use google search console/गूगल सर्च कंसोल कैसे यूज़ करे

चित्र
  How to use google search      console/गूगल सर्च कंसोल कैसे यूज़ करे? इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की  गूगल सर्च कंसोल क्या है? गूगल सर्च कंसोल एक फ्री टूल है इसमे हम ये देख सकते हैं की हमारी साइट पर कितनी बार क्लिक किया गया,  किस कीवर्ड से लोग हमारी साइट पर आ रहे है, हमारी साइट की गूगल में रैंकिंग क्या चल रही है? हमारी कितनी पोस्ट गूगल में इंडेक्स हो चुकी है। ये आपके वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक लाने के अलावा गूगल में आपके साइट की परफॉर्मेंस को भी दीखाया जाता है। इन सब सुविधा का लाभ लेने के लिए  अपनी साइट या ब्लॉग को सर्च कंसोल में add  करना पड़ता है। Google सर्च कंसोल में साइट /ब्लॉग को कैसे जोड़ें? अपनी किसी भी साइट या ब्लॉग को Google search Console में add करने के लिए search Console को open किजिये। open करने के बाद आपको add property का विकल्प दिखाई देगा उसमे आप अपनी साइट का address डालिए। address डालने के बाद आपको एक कोड मिलेगा ऊस कोड की सहायता से आप अपनी साइट का verification कर सकते हैं। अगर आप अपना ब्लॉग सर्च कंसोल में add करना चाहते है...