How to grow instagram page organically?

इंस्टाग्राम पेज organically ग्रो कैसे करे?/ How to grow instagram page organically?





अगर आप  जानना चाहते है कि  Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये? तो आप हमारे साथ बने रहे और इस पूरे पोस्ट को ध्यान से पढ़े और जो real Instagram followers increase करने के टिप्स बताये गए है उन्हें फॉलो करे।

आज के समय मैं सबसे तेजी के साथ पॉपुलैरिटी इंस्टाग्राम पर ही बढ़ती है और लोग instagram account पर followers बढ़ाकर इससे पैसे भी earn कर रहे है। यहाँ पर हम instagram grow कैसे करे के बारे में जानकारी हासिल करेंगे जो की किसी भी creator को मदद करेगा उसके अकाउंट को grow करने में।

Instagram Page grow Kaise Karen in hindi: अगर आप इंस्टाग्राम पर Instagram Page grow Karne के तरिके तलाश रहे हैं तो आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं, क्योंकि इस आर्टिकल में  इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने की जो ट्रिक हमने आपको बताई है जिसकी मदद से आप अपने इंस्टाग्राम  अकाउंट को काफी जल्दी Grow कर सकते हैं।

क्योंकि इस आर्टिकल में आपको समझ में आ जाएगा कि आप इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए तो चलिए जानते हैं की – Instagram Page ko grow Kaise Karen आप इस पोस्ट को पढ़कर अपने Followers को बढ़ा सकते हैं इसमें हमने आपको 14 तरीके बताएं है Followers बढ़ाने के।

1. Instagram का Niche चुने

2.अपने instagram account को optimize करें

3. Instagram पर पोस्ट डालने का  सही समय चुने

4. क्रिएटिव #hashtag लगाये

5. Instagram पर Engagement बनाये

6.Local Location जरूर लिखें

7.  Stories Upload करे

8. Cross Promotion करे

9. Instagram Reels कि video से Followers को Badhaye

10. Instagram पर दूसरो के पेज को लाइक और comment करें

11. Trending & Viral Topic पर  post अपलोड करें

12. दूसरों को Tag करें

13.आपके Instagram Account का Promotion करें

14. Instagram influencer se Account ka promotion kare

Instagram Page ko grow Kaise Karen?

Instagram पर फॉलोअर्स बढ़ाने की सोच रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। अगर आप इन बातों का ध्यान नहीं रखते हैं तो आप Instagram Account में फॉलोअर्स कभी नहीं बढ़ा पाएँगे।

Instagram पर Followers बनाने के बहुत से तरीके हैं लेकिन आपको हम कुछ Genuine तरीके बताने वाले हैं जो कि आप इसको यूज़ करके अपने फॉलोअर्स को बढ़ा सकते हैं।

1. इंस्टाग्राम का niche चुने

यदि आप इंस्टाग्राम से पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम पर एक अकाउंट बनाना होगा। अकाउंट बनाने के बाद आप किसी एक Niche को Find करें कि आप किस कैटेगरी में अपना इंस्टाग्राम का पेज बना रहे हैं।

आप उसी से रिलेटेड वहां पर पोस्ट डालेंगे। इसके अलावा कोई भी Other पोस्ट नहीं डालेंगे यदी आपका इंस्टाग्राम का पेज कोई एक कैटेगरी में होगा तो आपका इंस्टाग्राम अकाउंट ज्यादा जल्दी Grow होगा।

2.अपने instagram account को optimize करें

अगर आप अपने Instagram को जल्दी से Grow करना चाहते हैं तो आप अपने instagram account को हमेशा अपडेट करते रहें ताकि लोगों को पता चल सके कि यह व्यक्ति Instagram पर ज्यादा Active रहते हैं और इस कारण से दूसरे लोग आपको Follow करने लगेंगे।

Instagram Follower बढ़ने के लिए सबसे पहला Step है Instagram Account को Optimize करना यानि Account Create करने के बाद Proper तरीके से Profile set करना, जैसे की Profile Picture, Instagram Bio और साथ में अपने Website, Channel, Facebook page या किसी और Account का link जरुर set करना चाहिए।
 
3. Instagram पर पोस्ट डालने का सही समय चुने 

अगर आप इंस्टाग्राम का पेज बना लेंगे तो आपको यह डिसाइड करना होगा कि आपको किस समय Post को upload  कराना है, यदि आप कोई भी एक समय मैं Post डालेंगे तो आपका पोस्ट वायरल होने का चांस अधिक होगा क्योंकि इंस्टाग्राम का algorithm इसी तरह से काम करता है।

आप पोस्ट को डालने के लिए किसी भी एक समय का चयन करें, चयन करने के बाद आपको हर रोज उसी समय पर Post को upload कराना होगा और पोस्ट में regular posting के लिए  सबसे बेहतर तरीका है आप social media management tool का इस्तेमाल करे।

बहुत से  software आपको बिलकुल free में मिल जायेंगे और  इसके लिए आपको कोई  charges  नहीं देना है। यहाँ पर मैंने कुछ  top Instagram account management  application के बारे  में बताया है। इन ऐप्स की मदद से आप अपने पोस्ट को manage कर सकते हैं।

Buffer

https://promorepublic.com/en/

HootSuite

Social Pilot

CoSchedule

4.क्रिएटिव #hashtag लगाये
जब भी हम किसी Word के साथ Hashtag "#" साथ लगा देते है तो वह Word एक Keyword हो जाता है और Instagram पर जब कोई Video या photo  post करे तो Content से related Hashtag जरुर use करे क्योकि आपका post ज्यादा से ज्यादा लोगो के पास पहुच सके और जब यह ज्यादा लोगो तक पहुंचेगा।

लोगो को आपका पोस्ट पसंद आएगा तो लोग आपके प्रोफाइल को विजिट करेंगे और इस तरह से आपके followers grow होने के chance ज्यादा हो जाएंगे  इस तरह से यह Instagram Followers बढाने का सबसे best तरीका है।

5. Instagram पर Engagement बनाये
अगर आपने Instagram पर कोई भी पोस्ट डाला है तो उसका इंगेजमेंट होना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि आपके इंस्टाग्राम पेज पर इंगेजमेंट नहीं होगा तो आपके पोस्ट को लोग Like Comment और Share नहीं करेंगे।

इसीलिए आपको अपने Instagram पेज पर इंगेजमेंट बनाकर रखना होगा और आप भी अपने niche से सम्बंधित पोस्ट मैं like, comment करे इससे आपका ingagement बना रहेगा। 

यदि कोई भी व्यक्ति आपसे कुछ भी पूछता है तो उसका रिप्लाई जरूर कीजिए और आपके Post के कमेंट में किसी ने भी कुछ भी पूछा हो या कमेंट किया हो तो उसका भी रिप्लाई जरूर कीजिए इससे आपका इंगेजमेंट आपके ऑडियंस से बना रहेगा।

6.Local Location जरूर लिखें

आप जब भी कोई Post  instagram में upload करेंगे  तो आप उसमें  local लोकेशन जरूर ऐड करें। क्योंकि जब भी कोई व्यक्ति उस लोकेशन को सर्च करेगा तो उसमें आपका फोटो भी दिखेगा और वहां से आपका Followers बढ़ने के भी चांस होते हैं।

जब भी आप कोई नया पोस्ट अपडेट करते है तो वहा पर लोकेशन अपडेट करने के बारे में ऑप्शन दिया होता है। ऐसे में अगर आप फोटो या वीडियो का लोकेशन सेलेक्ट कर लेते है तो इससे आपका पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगो तक बूस्ट होगा, क्योकि यह आपके अकाउंट के साथ साथ उस लोकेशन के साथ भी टैग हो जायेगा।

इससे Instagram उस लोकेशन के सभी Active Instagram users के पास अपने post को send करता है और इससे Like और Engagement बहुत तेजी से बढ़ते है। इससे followers बढ़ने के सबसे ज्यादा चांस होता है. क्योंकि ज्यादातर लोग अपने आस पास के लोकेशन वाले यूजर से जुड़ना पसंद करते हैं।

7. Stories अपलोड करे

आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Stories शेयर कर सकते हैं इससे ज्यादा इंगेजमेंट बनते हैं। यदि कोई स्टोरी डालते हैं तो लोगों से स्टोरी से सवाल पूछ सकते हैं या questions Stories में ऐड कर सकते हैं, इससे आपका इंगेजमेंट बना रहेगा। कम से कम 2 Stories Daily के डालें।

8.Cross Promotion करे

आपको अपने Instagram पेज का प्रमोशन करना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा followers आपके पास  आ सके। आप इसमें Cross Promotion भी कर सकते हैं।

इसमें होगा क्या यदि आपका किसी भी केटेगरी में इंस्टाग्राम पेज होगा तो आप उस कैटेगरी के दूसरे पेज को बोल सकते हैं Cross Promotion करने के लिए। इसमें  दोनों के Followers एक दूसरे को फॉलो करने लगेंगे और यहां से आपका इंस्टाग्राम अकाउंट Grow होने लगेगा।

9.Instagram Reels से  followers कैसे बढ़ाये?

instagram Reels से आप काफी ज्यादा Followers बढ़ा सकते हैं। इंस्टाग्राम  Reels अभी काफी ज्यादा तेजी से वीडियो को वायरल कर रही है और Instagram अपने Reels को काफी ज्यादा प्रमोट कर रहा है तो आप इसका फायदा उठा सकते हैं।

अगर आप Reels बनाते हैं तो इसमें आपके काफी ज्यादा Followers बढ़ सकते हैं 1 दिन में आप 2  Reels बना सकते हैं और अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड कर सकते हैं।

10. Instagram पर दूसरो के पेज  को लाइक और comment करें

Instagram पर आप किसी भी पेज को फॉलो कर रहे हैं तो जब भी वहां कोई नई पोस्ट पब्लिश करता है तो उस पोस्ट में आप कमेंट जरूर करें। कमेंट करने से ये फायदा होगा कि जब भी कोई व्यक्ति कमेंट  करने के  लिए आएगा  तो आपका प्रोफ़ाइल  देखेंगा।

यदी आपका प्रोफाइल उसे अच्छा लगा तो वह आपके पेज पर एक बार जरूर जाएगा और उसे आपका कंटेंट बढ़िया लगा तो वह आपके Instagram Page को फॉलो भी कर सकता है। इसिलिये आप दुसरों के पोस्ट में लाइक और कमेंट करते रहें।

11. Trending & Viral Topic पर post अपलोड करें 

आप Trending Topic पर अपना post  या वीडियो बना सकते हैं और Trending Topic वाले Hashtag को यूज करके अपने लाइक कमेंट और फॉलोअर्स को बढ़ा सकते हैं। 

ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर यदि आप कोई पोस्ट कर रहे हैं तो आप के काफी ज्यादा chance होंगे post वायरल होने के। इसीलिए आप Trending Topic पर पोस्ट अपलोड करे।

12. दूसरों को Tag करें

अगर आप कोई भी पोस्ट पब्लिश कर रहे हैं तो उसमें आप अपने केटेगरी से रिलेटेड पेज को जरूर Tag करें। tag करने के भी फायदे काफी ज्यादा है इसिलिये आप इसे जरूर यूज़ करें।

13.अपने Instagram Account का Promotion करें

यदि आप Facebook, Twitter, YouTube, linkedin या किसी अन्य social media का इस्तेमाल करते हैं तो अपने Instagram Page को वहां पर प्रमोट कर सकते हैं। यहां से काफी ज्यादा followers बढ़ सकते हैं।

14. Instagram influencer से Account  को प्रमोट करें

हम आपको किसी Website या किसी भी Apps के द्वारा नहीं कहेंगे कि आप पैसे देकर अपने Followers को बढ़ाएं। बल्की मेरा कहना है कि जिस कैटेगरी का आपका पेज हैं आप उसी केटेगरी के पेज से अपना प्रमोशन करवा सकते हैं। 

यहां पर आपको उस पेज की ऑनर से बात करना होगा कि वह आपसे Photo, Story या Bio में आपको टैग करने का कितना पैसा लेगा। इसके जरिए आप अपने फॉलोअर्स को बढ़ा सकते हैं।

Note : हमने आपको Instagram Page grow Kaise Kare यह सारे Question Solve कर दिए हैं यदि आप इस तरिको को यूज़ करते हैं तो आप बड़ी आसानी के साथ काफी जल्दी अपने Instagram Followers को बढ़ा सकते हैं आप इनको यूज करें और अपना फीडबैक हमें शेयर करे


             इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए

Instagram से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जो कि आप Instagram से बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं लेकिन आपके पास Instagram पर Followers होने चाहिए तभी आप यहां से पैसे कमा सकते हैं। सबसे पहले आप अपने Followers को बढ़ाएं उसके बाद पैसा कमाना स्टार्ट करें।

     इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने की ट्रिक

Instagram पर Followers बढ़ाने के सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाला ट्रिक है कि आप Trending Topic पर अपना पोस्ट बनाए और ज्यादा से ज्यादा Hashtag को यूज करें।

हमेशा user friendly  Content upload करें

आपके Instagram अकाउंट पर जितने भी Follower हैं उनको जो अच्छा लगे उसी तरह का पोस्ट आप अपने प्रोफाइल पर डालें क्योंकि उसके हिसाब से पोस्ट डालेंगे तो वह व्यक्ति आपके पोस्ट को Like, Comment और Share करेंगे। इसके कारण आपका फोटो इंस्टाग्राम फीड में जा सकता है और वहां से आपका फोटो Viral हो सकता है।

अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद है तो हमारे ब्लॉग को लाइक, कमेंट, और शेयर करना ना भूले

                                                     Thanks                      
                                   

               हमारी अन्य पोस्ट: 

  1. Shopify apps se paise kaise kamaye?
  2. Commission junction se paise kaise kamaye?
  3. Bigcommerce affiliate programme se paise kaise kamaye?
  4. Clickbank affiliate marketplace se paise kaise kamaye?
  5. Hostinger affiliate se paise kaise kamaye?
        

लेखक के बारे में

श्यामसुंदर पाठराबे इस ब्लॉग के लेखक हैं।
उन्होंने बीकॉम में ग्रेजुएशन की डिग्री भी
परी की है। उन्हें ब्लॉग्गिंग और डिजिटल
मार्केटिंग का शौक है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Blog par traffic kaise laye

What is organic search results