Blog par traffic kaise laye
ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाये - How to grow traffic in Blog
ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाये?
हम सभी Blog बना तो लेते है लेकिन Blog में earning तभी होती है जब उस में visitors आते है। visitors का मतलब वो लोग जो आपके Blog में Publish किये जा रहे content में interest रखते है। ऐसे लोग अगर आपके पास है तो आपको blogging में सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।
लेकिन one time के लिए अपने Blog में Traffic लाना और बात है और अपने blog में आये हुए visitors को अपने regular visitor और audience बनाना एक अलग बात। अगर आप एक सफल blogger बनना चाहते है तो आपको अपने blog visitors को अपने real visitor और subscriber बनाना होगा।
आज के समय में हर नए ब्लॉगर की प्रमुख समस्या है की मैं अपने ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक कैसे लाऊँ? अपने ब्लॉग को जल्दी grow कैसे करवाउ?
तो आज हम यही सीखेंगे की आप अपनी वेबसाइट और ब्लॉग पर ट्रैफ़िक कैसे बढ़ा सकते है? नई ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए आपको शुरुआत से ही मेहनत करनी होती है। अगर आप blogging की शुरुआत सही तरीके से करेंगे तो आपको जल्दी सफलता मिलेगी।
ऐसे ही अगर आपके मन में ब्लॉग बनाने की सोच है तो आप एक सफल ब्लॉगर बनने के लिए आपको पहले से ही सब कुछ Planning और strategies के साथ काम करना होगा तभी आप जल्दी सफल होंगे।
किसी भी नए ब्लॉग और वेबसाइट में आप नीचे दिए गए इन 15 तरीको से visitors ला सकते है
1. Google Question Hub
2. Improve Organic Search CTR
3. Quora
4. Youtube
5. Guest Posting
6. Facebook
7. Long Keywords
8. Subscription Box or Push Notification
9. Social Media Sharing
10. Forums or Website
11. Unique & Trending Topics
12. Analyse Google search console
13. Google news
14. Update old article
15. Search Engine Optimization
Blog Par Traffic Kaise Badhaye in Hindi? में हम दो भाग में बात करेंगे
1) जब आप ने अपना एक ब्लॉग बना लिया है और आपके ब्लॉग में ट्रैफिक नहीं आ रहा है।
2) जब आप ने ब्लॉग नहीं बनाया है और आप ब्लॉग बनाने की सोच रहे है।
साथ ही यहाँ आपको कुछ ऐसी tips भी मिलेगी जिस से आपको blogging में सफल होने में मदद मिलेगी, तो इस article को शुरू से ले कर अंत तक पढ़िए।
Plannning to Start a Blog
अगर आप अपना एक Blog बनाने जा रहे हैं और Blog बना कर पैसे earn करना चाहते है तो आपको शुरुआत से ही कुछ चीज़ो पर ध्यान देने की जरूरत होती है जो अक्सर नए blogger गलती करते है।
जितने भी नए blogger होते है वो Apne blog पर कभी ध्यान ही नहीं देते वो ध्यान देते है की Google AdSense का अप्रूवल कैसे ले या अपने Blog को monetize कैसे करे। बिना Traffic के आपको Google AdSense मिल तो जाता है लेकिन अगर आपके ब्लॉग में ट्रैफिक नहीं है तो ना तो आप गूगल adsense से earning कर पाएंगे और न ही कम ट्रैफिक होने के कारण गूगल की advertisement को ब्लॉग में Run कर पायेंगे।
वो इसलिए क्योंकी अगर आपके ब्लॉग में ट्रैफिक नहीं आ रहा हैं तो आपका अकाउंट invalid activities के कारण disable होने का खतरा होता है।
अक्सर कम ट्रैफिक होने की वजह से हम या हमारे दोस्त ही blog को देखते है या उनके ads पर clicks कर देते है जो की गूगल की policies के खिलाफ है। वही अगर ब्लॉग में ज्यादा traffic आ रहा है तो कुछ clicks से google ignore भी कर सकता है लेकिन ध्यान रखिये आपको खुद अपने blogs की ads को कभी click नहीं करना है।
नए ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाये के बारे में आपको पहले दिन से सोचना पड़ेगा। आइये जानते है की आपको ब्लॉग बनाने के लिए किन-किन बातो का ध्यान रखना होगा।
Niche:– ब्लॉग की सफलता में blogging Niche का बहुत बड़ा role होता है आपको niche selection से पहले बहुत research करनी चाहिए और आपको low competition वाली Niche choose करना चाहिए और अगर आप अपना ब्लॉग बनाना चाहते है तो आपको Micro Niche पर अपना blog बनाना होगा।
Domain name:- domain name भी आपके ब्लॉग पर traffic और Blog visitors grow करने के लिए बहुत ही important है। आपको एक catchy और attractive domain name choose करना चाहिए, जो short and simple हो और हो सके तो आपके Blog का main keyword भी आपके domain name में हो।
Hosting:- अगर आप WordPress पर अपना ब्लॉग बना रहे है तो आपको hosting choose करनी होगी और अगर आपने होस्टिंग लेने में गलती कर दी तो आपको blogging में काफी मुस्किलो का सामना करना पड़ सकता है। कैसी भी सस्ती होस्टिंग ना ले इन से आपको फ़ायदा नहीं नुक्सान ही होगा अगर आप कम बजट में अच्छे होस्टिंग सर्विसेज चाहते है तो आप hostinger hosting ले सकते हैं।
ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाए
आइये जानते है नई ब्लॉग और वेबसाइट में ट्रैफिक कहाँ से ला सकते है। क्या उन्हें आर्गेनिक ट्रैफिक मिलेगा? अगर आपकी research बहुत अच्छी है और आप हमेशा से कम competition वाले और low सर्च वॉल्यूम वाले keywords को focus कर के unique blog post लिखते है तो आपको organic traffic मिल सकता है लेकिन सबमें मुमकिन नहीं है।
किसी भी नए ब्लॉग और वेबसाइट में आप इन तरीको से ट्रैफिक ला सकते है ।
यहाँ मै आपको गूगल search से आर्गेनिक ट्रैफिक कैसे लाये नहीं बताने वाला क्योंकि नए ब्लॉग में आर्गेनिक तरीके से ट्रैफिक लाने में काफ़ी समय लगता है। तो जानते है की कैसे नए ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक ला सकते हैं।
1) Google Question Hub
पहला है Google Question Hub अगर आप Google Question Hub को सही तरीके से use करते हैं तो आपको इस tool से इतना organic traffic मिलेगा जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते। Google Question Hub Google का ही एक Free टूल है जिस में वह question होते है जिसका जवाब internet में सही तरीके से नहीं मिलता।
और सभी Publishers और Blogger को गूगल इजाजत देता है की वो गूगल क्वेश्चन हब में अपना account Free में बनाये और उन सवालो का जवाब अपने ब्लॉग और वेबसाइट में पब्लिश करे। और उस article की links को question के साथ attached कर दे फिर देखो Google Question Hub आपको कितना ट्रैफिक भेजता है नई ब्लॉग पर। ये आर्गेनिक ट्रैफिक मिलने का आसान और सफल तरीका है।
2) Improve Organic Search CTR
ये वो Method है जिस से आप अपने Blog की बिना Ranking Improve किये भी Google से आने वाले अपने Traffic को double कर सकते है। Organic Search CTR क्या होता है ? और इसे improve करने से आपके blog और website में traffic कैसे बढ़ेगा तो चलिए चलते है और जानते है की How to Improve Organic Search CTR?
सब से पहले आप अपने google search console में login कर लीजिये और वहाँ देखिये आपके किस keyword पर कितना CTR चल रहा है उसके बाद आप सब से lowest keyword से शुरुआत करिये कुछ दिनों में आप उनके result देख पाएंगे।
3) Quora
Quora एक Question and Answer वाली American website है। यह एक ऐसा forum है जहाँ हजारो visitors आते है और एक दूसरे से सवाल जवाब करते है और सही जवाब को Up vote और अच्छे comment मिलते है और गलत और spamming को Down vote
Quora में जवाब देते वक़्त आप अपने ब्लॉग और ब्लॉग पोस्ट के link लगा सकते है। अगर लोगो को आपके जवाब पसंद आते हैं तो वो आपके ब्लॉग को जरूर visit करेंगे।
Quora से आप अपने niche से जुडी audience बना सकते है और millions of traffic अपने blog में ला सकते है। आप अपना मंच बना सकते है और वहा भी आप अपना कंटेंट और आर्टिकल पब्लिश कर सकते है।
4) Youtube
नए ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाये? इसका सबसे बेहतरीन तरीका है youtube आपको पता है की पिछले कुछ सालो से वीडियो कंटेंट का चलन कितना बढ़ गया है और अगर आपको एक सफल ब्लॉगर बनना है तो आपको हर जगह अपनी identity बनानी होगी।
Youtube में आप अपने blog के niche से related ही channel बनाये और जो पोस्ट आप अपने आर्टिकल में पब्लिश कर रहे है उसका एक video बना कर Youtube पर Upload करिये और उसके नीचे अपने ब्लॉग के लिंक दे दीजिये।
video content में हर चीज़ बहुत detail में नहीं आ पातीं इसीलिए blog post और articles में detail में पढ़ने के लिए लोग आपके blog visit करेंगे और आपका blog नया हो या पुराना आपको Youtube से भी बहुत ट्रैफिक मिलेगा।
5) Guest Posting
Guest Posting का मतलब होता है किसी दूसरे के ब्लॉग में आर्टिकल पब्लिश करना और उस में अपने ब्लॉग की एक Do-follow backlink बना लेना।
Guest Post के लिए आप अपने ब्लॉग्गिंग niche से Related ऐसे ब्लॉग Choose करिये जिनका DA PA High हो और उनके ब्लॉग में अच्छा खासा ट्रैफिक आता हो।
इस से ये होगा की आपको अपने ब्लॉग में Do-follow backlinks तो मिलेंगे ही साथ ही उनके Blog में आये हुए audience उस links के जरिये आपके ब्लॉग में भी आएंगे।
6) Facebook
फेसबुक एक ऐसा platform है जहाँ रोज़ के लाखो-करोड़ो लोग अपने-अपने Facebook account से Facebook में publish content देखते है like करते है share करते है साथ ही खुद भी upload करते है ।
यहाँ आप Facebook पर group बना सकते है , Facebook पर page बना सकते है और अपने niche से जुड़े लोगो को अपने साथ जोड़ सकते है।
अगर आप Facebook Page और group को सही तरीके से optimize करते है तो आप यहाँ से भी अपने blog में daily के हज़ारो traffic अपने ब्लॉग मे ला सकते है।
7) Long-Tail Keywords
नए ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाये? अगर आप अपने नई ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना चाहते है तो आपको इसकी शुरुआत पहले दिन से ही करनी पडेगी।
आज के समय में blogging में competition बहुत ही high हो गया है तो सिर्फ किसी भी keyword को randomly select कर के उस में post लिखने से आपको आपके blog में traffic नहीं मिलेगा। आपको long tail कीवर्ड का उपयोग करना होगा।
अगर आप किसी long tail keyword पर post लिखते है तो आप google में rank हो सकते है और वहा से आपको organic ट्रैफिक मिल सकता है।
8) Subscription Box or Push Notification
Subscription Box और Push notification आपको direct traffic लाने में कोई मदद नहीं करते लेकिन जो भी visitors आपके blog में आते है अगर वो आपका subscription box या notification को allow कर देते है तो वो आपके next time के लिए visitors बन सकते है।
जैसे ही आप कोई next post publish करेंगे तो उनके पास Email में नई पोस्ट का मेल आएगा। साथ ही उनके मोबाइल में Pop-up notification जाएंगा की आपने नई पोस्ट पब्लिश की है और उन में से कई लोग उस पोस्ट को पढ़ सकते है।
9) Social Media Sharing
नए Blog पर Traffic लाने का सबसे अच्छा तरीका है social media में promotion करना , सभी social media में blog promotion करने के अपने-अपने तरीके होते है।
कही Links Share करना allowed होता और कही नहीं अगर आप सही तरीके से कंटेंट Create करेंगे तो आपको सोशल मीडिया से भी अच्छा खासा ट्रैफिक मिलेगा।
जैसे की pinterest, Twitter, Instagram, Reddit , Youtube, Facebook, Linkidn, Tumbler पर आप प्रमोशन कर सकते है।
10) Forums or Website
ब्लॉग बनाने का मतलब होता है लोगो के साथ जानकारी और अपने ज्ञान को लोगो के साथ शेयर करना जिससे उनके किसी समस्या का उनको समाधान मिले।
आप अपने ब्लॉग से जितने ज्यादा लोगो कि help करेंगे आप उतने ज्यादा सफल ब्लॉगर बन जायेंगे तो कैसे पता करे की लोगो को समस्या क्या है ?उन्हें किस चीज़ के बारे में जानकारी चाहिए ?
इसके लिए कई सारे ऐसे forums होते है जिन्हे आप ज्वाइन कर सकते है और देख सकते है की लोग किस बारे में बात कर रहे किस बारे में उन्हें जानकारी चाहिए।
वहा आप उनकि मदद करिये और उस विषय से संबन्धित आप अपने ब्लॉग में भी Quality article लिखिये इस से आपके blog में अच्छा खासा traffic आएगा।
11) Unique & Trending Topics
नई ब्लॉग में organic traffic कैसे बढ़ाये और आप अपने blog में हजारो का ऑर्गेनिक ट्रैफिक लाना चाहते है तो आप यूनिक और ट्रेंडिंग टॉपिक पर ब्लॉग पोस्ट लिखिए।
यूनिक और Trending टॉपिक पर लिखने से आपको Blog का Traffic तो मिलता ही है अगर अभी तक आपको Google Adsense का अप्रूवल नहीं मिला है तो वह भी आपको मिल जाता है।
12) Analyze Google Search Console
Google search console google का ही एक free tool है जहाँ से आप अपने blog और website को registered करते है और अपने blog के sitemap को सबमिट करते है ।
यहाँ से आपको जानकारी मिलती है की आपके ब्लॉग मैं organic traffic कहा से आ रहा है और आप अपने ब्लॉग के preformence record को analyze कर के ये पता लगा सकते है कि कौन सी post किस कीवर्ड्स से rank हो रही है जिस से आप उन post पर ज्यादा ध्यान देकर पोस्ट कि ranking बढ़ा सकते है।
और साथ ही आपको वहा कुछ ऐसे keywords भी मिल जाएंगे जिससे आप post में update करके या post लिखकर google SERP में अपनी ranking कर सकते हैं।
13) Google News
Google News एक ऐसा platform है जहाँ अगर आपने अपना blog registered कर लिया तो समझो आपके blog को unlimited ट्रैफिक मिलने लग जाएगा।
आपका Google News का approval है तो गूगल न्यूज़ में आपकी पोस्ट पब्लिक तक जाएगी इसिलिये आपको अपनी पोस्ट को user friendly लिखना है।
और उसका title भी बहुत attractive बनाना है जिससे ज्यादा लोग आपके ब्लॉग पोस्ट पर क्लिक कर के उसे पढ़ सके।
14) Update Old article
नए ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए नए Post लिखने के साथ-साथ आपको अपने old Post और article को भी अपडेट करते रहना चाहिए। कभी कभी क्या होता है जिस keyword को Focus कर के आपने अपनी पोस्ट लिखी होती है उस keyword की वजह से आपकी पोस्ट किसी अलग ही keywords से rank कर रही होती है।
इसीलिए आपको अपना focus keyword बदल कर वह keyword कर देना चाहिए जिस से वह post और अच्छे से गूगल में रैंक हो सके और आपको ज्यादा से ज्यादा traffic मिल सके।
जो कंटेंट old हो गया है उसे replace कर के आप नई updated content लिख सकते है जिससे आपके post down rank होने की बजाय up ranking में चले जाये।
15) SEO
एस .ई .ओ का मतलब सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन ( Search Engine Optimization) होता है। अपने ब्लॉग और blog post में कुछ ऐसे छोटे-छोटे changes करना चाहिये जिससे गूगल सर्च crawler को आपके ब्लॉग और ब्लॉग post को समझने में , crawls करने में और index करने में आसानी हो।
SEO एक बहुत ही large subject है जिसे आपको बहुत detail में सिखना होगा। लेकिन अगर आपने अपने ब्लॉग का complete SEO कर रखा है तो आपको एक सफल ब्लॉगर बनने से कोई नहीं रोक सकता।
Conclusion
आज हम ने सीखा की नए ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाये? नए ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाये ? how to increase blog traffic on newly launched blog or website?
नए ब्लॉग पर ट्रैफ़िक लाने के लिए कितना समय लगता है?
नए ब्लॉग पर आर्गेनिक ट्रैफिक लाने में कम से कम 6 महिना से 1 साल तक लग सकते है क्योंकि नए ब्लॉग में ज्यादा ट्रैफिक गूगल से तो अभी आपको नहीं मिलेगा लेकिन आप ऐसे बहुत से तरीके है जिससे आप अपने ब्लॉग में ट्रैफिक ला सकते है।
अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद है तो हमारे ब्लॉग को लाइक, कमेंट, और शेयर करना ना भूले।
Thanks
हमारी अन्य पोस्ट:
- Shopify apps se paise kaise kamaye?
- Commission junction se paise kaise kamaye?
- Bigcommerce affiliate programme se paise kaise kamaye?
- Clickbank affiliate marketplace se paise kaise kamaye?
- Hostinger affiliate se paise kaise kamaye?
लेखक के बारे में
श्यामसुंदर पाठराबे इस ब्लॉग के लेखक हैं। उन्होंने बीकॉम में ग्रेजुएशन की डिग्री भी पूरी की है। उन्हें ब्लॉग्गिंग और डिजिटल मार्केटिंग का शौक है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें