Google News in hindi/ब्लॉग को गूगल न्यूज़ पर सबमिट कैसे करे?


गूगल न्यूज़ इन हिंदी/ ब्लॉग को गूगल न्यूज़ पर सबमिट कैसे करे?

गूगल न्यूज क्या है इन हिंदी ये बहुत से  लोगो को नही पता इसिलिये Google News Kya Hai इसके बारे मे आपको  जानकारी प्रदान की जाएगी ताकी google news में आपना blog/website को कैसे सबमिट करे के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो सके।

आज के topic में हम जानेंगे की Google News Kya Hai? (What is Google News?) और हम अपने Blog/Website के article को Google News पर Submit कैसे कर सकते है?

जब भी हम Google पर Search करते है, तो वहा पर हमें कुछ Website के Articles News देखने को मिलते है. जो की Google randomly किसी भी Website से Select कर लेता है. जिस भी Website को Google Select करता है, उनका Traffic, Ranking और Earning बहुत तेजी के साथ grow होता है.

अगर पास कोई Technology, News, Entertainment, Health, Finance, Sports, general knowledge से संबन्धित  Blog/website है, तो हम भी Google News के माध्यम से उसे गूगल सर्च में ला सकते है और अपने ब्लॉग कि income & ranking को improve कर सकते हैं।

Google News क्या है इन हिंदी

Google News एक गूगल की  free news generator service है, जिसे google द्वारा operate किया जाता है. Google search bots लाखो websites में से सबसे best और trending news select करके टॉप मैं दीखाता है और यह प्रक्रिया हमेशा चलते रहता है।

Google News मैं Google Writer के द्वारा लिखा article publish नहीं होता है, यहाँ Google Search Engine पर अलग-अलग publisher द्वारा publish किये गए articles को उनके performance के हिसाब से google algorithm द्वारा select किया जाता है और News में Publish किया जाता है.

हम सभी Publisher है और हमें अपना Blog-post Google News में Publish करना है, तो चलिए देखते है की कैसे Google News पर article publish होते है और इसके लिए हमें क्या करना चाहिये?

Google News फ़ॉर पब्लिशर्स

Google news publisher center का एक  web tool है, जिसकी मदद से हम Easily अपने News source से information Update कर सकते है इसलिए गूगल ने publisher center बनाया ताकि publishers यहाँ से news source के बारे में गूगल सर्च इंजन को जानकारी दे सके और गूगल उन्हें न्यूज़ में अपडेट कर सके. इसीलिए हम एक Blogger है, तो हमारे पास ये मौका है की हम अपने blog पर publish किये गए आर्टिकल को Google News पर Submit कर सके लेकिन इसके लिए कुछ policies और terms and Conditions है।

Google News पर Blog Submit कैसे करे?

Internet पर बहुत से Categories के Blog और वेबसाइट है, लेकिन Google News में सभी को सबमिट नहीं किया जाता, google news में अपने ब्लॉग को submit करने के लिए Google ने अपनी कुछ Policies बनाई है News Publishers के लिए।

जिनकी Website/Blog उन Policies को Follow करता है वही Google News publisher बन सकते है। हम तभी अपने Blog/Website को Google News पर Update कर सकते है, जब हमारा Content Webmaster Guideline को follow करता हो तो चलिए आगे बढते है और उन policies को एक एक करके देखते है।

Google news Privacy Policy क्या है?

आपके पास original आर्टिकल होना चाहिए यानिकी non-copyright content होना चाहिए.

Blog या Website में कम से कम 25 से 30 आर्टिकल होना चाहिए वो भी unique और सबसे बेस्ट।

किसी भी प्रकार का spam content नही होना चाहिए.

Restricted Topic पर Content नहीं होना चाहिए.

अगर आप गूगल न्यूज़ के सारे privacy policy को अच्छे से ध्यान रखते हुए article लिखते हो तो आपको बहुत आसानी से google news का approval मिल जाता है।

आपको internet पर search करने से हजारो category की website मिल जाएगी लेकिन google सभी प्रकार के website को approval google news के लिए नही देता है तो चलिए देखते है की google news में ब्लॉग को कैसे submit किया जाता है।

1.Ownership Verification

सबसे पहले आपको google search console में आपना ownership verify करना पड़ता है उसके बाद ही आप google news में ब्लॉग  submit करने के लिए आगे बढ़ सकते हो।

2.Google News Publisher Center

इसके बाद आपको google News Publisher Center की website  open करना होगा और उसमें अपने  email को verify करना होगा और अपना website का नाम enter करना होगा।

3.Google Form Open

उसके बाद एक form आपके सामने आएगा जिसे आपको fill up करना होगा।

4.Website URL Submit

इसमे आपको अपना website का URL को copy करके New Section में जाकर Paste करना होगा।

5.Logo Select

इसमे आपके सामने एक  image का option मिलेगा जहा आपको एक square image दिखेगा उसमे आपको एक  logo लगाना है और logo की  image लगाकर save करना पड़ेगा।

6.Review & Publish

उसके बाद आपको एक ad दिखेगी  लेकिन उसे कुछ नही भी नही करना है, और उसके बाद आपको  review & publish का option दिखाई देगा उसपर आपको क्लिक करना है।

इसके बाद आपके blog या website को google news की  टीम verify करेगी, अगर सबकुछ ठीक रहता है तो 2-4 दिन में आपको google news के लिए approval मिल जाता है।


Conclusion

फ्रेंड्स, Google News Kya Hai? Website/Blog को Google Trending में कैसे लाना है? इसके बारे में आप जान गए होंगे। Google News एक best technique है, जो हमारे Blog को सबसे popular कर सकता है इससे आपका ट्रैफिक भी increase होगा और traffic के साथ earnings भी होंगी। लेकिन इसके लिए हमेशा best और फ्रेश आर्टिकल पब्लिश करना होगा जो की google search कंसोल के सारे terms एंड conditions फॉलो करता हो और दुसरे किसी भी आर्टिकल से बेस्ट हो।


अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद है तो हमारे ब्लॉग को लाइक, कमेंट, और शेयर करना ना भूले

                                   Thanks


हमारी अन्य पोस्ट

  1. Shopify apps se paise kaise kamaye?
  2. Commission junction se paise kaise kamaye?
  3. Bigcommerce affiliate programme se paise kaise kamaye?
  4. Clickbank affiliate marketplace se paise kaise kamaye?
  5. Hostinger affiliate se paise kaise kamaye?                                                   

                                                              

लेखक के बारे में

श्यामसुंदर पाठराबे इस ब्लॉग के लेखक हैं। उन्होंने बीकॉम में ग्रेजुएशन की डिग्री भी पूरी की है। उन्हें ब्लॉग्गिंग और डिजिटल मार्केटिंग का शौक है।

 


















टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

How to grow instagram page organically?

Blog par traffic kaise laye

What is organic search results